
अयोध्या
फैजाबाद से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह की हार के बाद अयोध्या वासियों के विरुद्ध सोशल मीडिया पर लगातार हो रही अमर्यादित टिप्पणी से आहत बीजेपी नेत्री लक्ष्मी सिंह ने नगर कोतवाली पहुंच पुलिस से करी शिकायत. शिकायती पत्र में लक्ष्मी सिंह ने कहा 499000 हजार से अधिक मत मिले थे भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को, क्या वह अयोध्यावासी नहीं. जिन्होंने अपना वोट बीजेपी को नहीं दिया वह भी राम भक्त वैचारिक मतभेद अलग बात है लेकिन अयोध्या वासियों के विरुद्ध अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी करना गलत. जिन कारणो के चलते अयोध्या जनपद में मिली पार्टी को हार उन कारणो का पता लगाने में जुटा शीर्ष नेतृत्व. अयोध्या जनपद में भारतीय जनता पार्टी की नेता हैं लक्ष्मी सिंह. नगर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए दिया शिकायती पत्र.