गाजियाबाद, यूपी कोर्ट में वकीलों और जज में हुई झड़प, जज ने पुलिस बुलाई।पुलिस ने वकीलों को कोर्ट रूम से बाहर खदेड़ा।कोर्ट रूम के अंदर लाठियां चली, कुर्सियां फेंकी गईं।बता दे कि एक केस की सुनवाई के दौरान ये झड़प हुई थी। गाजियाबाद कोर्ट के अधिवक्ता नाहर सिंह यादव एक जमानत अर्जी दूसरी कोर्ट में ट्रांसफर करना चाहते थे।इसे लेकर उनका ज़िला जज अनिल कुमार से विवाद हुआ। आपस में खूब गाली गलौच हुई इसके बाद जिला जज ने स्थानीय पुलिस और पीएसी को कोर्ट में बुलाकर वकीलों को बाहर कराया।इसके बाद पुलिस व वकीलों के बीच हाथापाई हुई।आप देख रहे हैं जय भारत न्यूज़ से चीफ रिपोर्टर रईस आलम की रिपोर्ट।