आज दिनांक 29अक्तूबर 2024 को प्रदेश के निर्णय अनुसार जनपद अमरोहा में सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक कलेक्ट्रेट अमरोहा के सामने धरना स्थल शहीद पार्क में धरना सभा आयोजित की गई।जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह चिकारा ने अवगत कराया कि इस बार सरकार द्वारा 24 जुलाई से 3% बढ़ाई गई महंगाई भत्ते की राशि का कर्मचारियों को तो भुगतान सरकार द्वारा किया जा रहा है। जिसका आदेश 24 अक्तूबर को ही जारी हो चुका है। लेकिन पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत 3% बढ़ाने का अभी तक आदेश सरकार द्वारा नहीं किया गया है। जिस कारण प्रदेश भर में पेंशनर्स में निराशा और रोष हो रहा है।इसी के लिए प्रदेश के निर्णय अनुसार आज प्रदेश भर में सभी जिला मुख्यालयों पर धरना सभा कर जिलाधिकारी महोदय/महोदया के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया है।जिसमें तत्काल 3% महंगाई राहत जुलाई 24 से बढ़ाने का आदेश जारी कर शीघ्र भुगतान की मांग माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार से की गई है।इसी क्रम में आज अमरोहा जनपद में भी धरना सभा आयोजित कर माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में उप जिलाधिकारी श्रीमती विभा श्रीवास्तव जी को संगठन की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह चिकारा के नेतृत्व मे सदस्यों ने कलेक्ट्रेट में सौंपा है। उपजिलाधिकारी महोदया ने इस ज्ञापन को उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित करने का आश्वासन दिया है।आज ज्ञापन देते समय एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह चिकारा के साथ मंत्री राजेंद्र सिंह राणा, कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह, उपाध्यक्ष अमीपाल सिंह, संप्रेक्षक अनिल माहेश्वरी, प्रवक्ता सोमदत्त सिंह के साथ शौकत हुसैन, पुरुषोत्तम मित्तल, ज्ञानेन्द्र सिंह त्यागी, आदि सदस्य उपस्थित रहे आप देख रहे हैं जय भारत न्यूज़ से सतेन्द्र सिंह की रिपोर्ट।