प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धन्वंतरि जयंती के उपलक्ष मे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 साल और उससे ज़्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को स्वास्थ्य बीमा कवर देने की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा।70 साल से ऊपर के सभी बुज़ुर्ग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें आयुष्मान वय वन्दना कार्ड बनवाना होगा। इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को किफायती बनाना और गरीब परिवारों की मदद करना है। आप देख रहे हैं जय भारत न्यूज़।