UP के प्रयागराज मे चल रहे महाकुम्भ के दौरान रविवार शाम 4 बजे के समय गीता प्रेस कैम्प के रसोईघर में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस रिसाव के कारण आग लग गई और पास रखे कई सिलेंडर एक एक कर फट गए। जिसके कारण लगभग 50 टेंट जल गए और कई बाइके व पाँच लाख की नकदी जल गई।आग की ऊँची ऊँची लपटे देख सब लोग दहशत मे आ गए और जिसके हाथ जो सामान लगा वो लेकर भागने लगे।एनडीआरएफ व फायर बिग्रेड की टीम ने एक घंटे के भीतर ही बिना किसी जनहानि व बड़ा नुकसान होने से पहले ही आग पर काबू पा लिया। CM योगी आदित्यनाथ भी मेला क्षेत्र पहुंच गए और उन्होंने बचाव-राहत कार्य की समीक्षा की व शिविर में आग लगने से आसपास के कई पंडालों की कथाएं, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए।घटनास्थल के पास ही श्रीकरपात्र धाम से जुड़े युवा चेतना के शिविर में शाम पाँच बजे से रामराज्य और विश्व विषय पर बौद्धिक चर्चा और फिर भजन संध्या होनी थी।जिसे रद्द कर दिया गया और लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।कुम्भ मेले मे अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।