बिजनौर में हुआ दिल दहला देने वाला हत्याकांड।बिजनौर ज़िले के मोहल्ला मिर्दगान खलीफा कॉलोनी में शनिवार रात में किसी वक्त घर के बरामदे में सो रहे मंसूर उम्र 55 वर्ष, मंसूर की पत्नी ज़ुबेदा उम्र 53 वर्ष और पुत्र याकूब उम्र 20 वर्ष तीन लोगो की हत्या कर दी गई।जिनके शव रविवार सुबह घर में पड़े मिले दंपती और कमरे में सो रहे उनके बेटे याकूब की पेचकस घोपकर हत्या कर दी।मंसूर कबाड़ी का काम करता था।रविवार सुबह मंसूर की मां हसीना अपने बेटे के घर पहुंची तो दरवाजा बंद था।हसीना ने अपने बेटे मंसूर, पुत्रवधू और पौत्र याकूब के शव बरामदे में बाहर से ही पड़े देखे इसके बाद उसने अपने रिश्तेदारों और परिजनों को सूचना दी।तीन हत्याओं की खबर सुन कर सभी लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव बाजपेई, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सभी लोगों से पूछताछ की और जांच की घटना स्थल से पेचकस बरामद हुआ है और पूरे घर की तलाशी ली जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अभी पुलिस पूरी तरह मडर केस की जांच पड़ताल कर रही है।आप देख रहे हे जय भारत न्यूज़।