आज दिनांक 26 अक्टूबर को बुलंदशहर मे भारतीय यूनियन महाशक्ति की बैठक की गयी। जिसमे भारतीय किसान यूनियन के ज़िला अधिकारी और यूनियन के सदस्यो ने जनपद बुलंदशहर से गुज़र रही काली नदी की सफाई कराकर नदी की दोनों साइड की पटरियों को पक्की बनवाने व बार बार बरसात व गंग नहर का पानी काली नदी मे छोड़ने से फसले बर्बाद हो जाती हैं।जिसकी जाँच गंभीरता से कराकर उन गरीब किसानो को 20 हज़ार रुपए प्रति बीघा का मुआवज़ा दिलाकर किसानो का सम्पूर्ण कर्ज़ा माफ़ कराने की मांग की और माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख कर इसकी अपील की।