
दिनांक 7 सितम्बर को भारतीय किसान यूनियन शंकर का भ्रमण पांच थानो पर रहा।जिसमे भारतीय किसान यूनियन शंकर के सदस्यो ने सरकार दुवारा चलाये जा रहे कार्यकिर्मो और योजनाओं का लाभ किसानो व गरीबो को ना मिलने और पुलिस व प्रशासन दुवारा किये जा रहे व्यवहार को लेकर मण्डल अध्यक्ष डॉक्टर भाग सिंह प्रजापति और भारतीय किसान यूनियन के सभी सदस्यो ने कुंदरकी, बिलारी, सोनकपुर, गढ़ी,मैनाठेर इन सभी थानो मे किसानो के हित मे प्रार्थना पत्र दर्ज कराया और किसानो व गरीबो के साथ न्याय करने की अपील की। प्रार्थना पत्र मे मण्डल अध्यक्ष डॉक्टर भाग सिंह ने लिखा” सरकार दुवारा चलाये जा रहे कार्यकिर्मो व योजनाओं की प्रशासन दुवारा हो रही है लीपा- पोती”।पुलिस व प्रशासन मे बैठे लोग सब भ्रष्ट हो गए है। गरीब का ईश्वर के आलावा कोई नहीं है।तहसील दिवस, थाना दिवस सब एक औपचारिकता बन कर रह गए है, गरीब किसान व मज़दूर थाने व तहसील के चक्कर लगाते-लगाते थक गए है पूरा प्रशासन सरकार की बदनामी कराने पर लगा हुआ है संत- महात्मा की सरकार को बदनाम कर रहे है।भारतीय किसान यूनियन शंकर शासन व प्रशासन से मांग करता है जो अधिकारी न्यायी है वे हमारा भाई है जो अधिकारी भ्रष्ट है उससे हमारी लड़ाई है प्रशासन मे बैठे लोगो होश मे आओ, होश मे आओ। न्याय हित मे कार्य करो सरकार की योजनाओं को गरीबो तक पहुंचाओ। संत महात्मा योगी जी की सरकार को बदनाम मत करो। प्रशासन से हमारी यही मांग है इस भ्रमण मे मण्डल अध्यक्ष डॉक्टर भाग सिंह, ज़िला अध्यक्ष हितेश यादव, युवा मण्डल अध्यक्ष राजकुमार सागर, मण्डल उपाध्यक्ष कलीम अख्तर, मेराज आलम, सलीम अल्वी, तहसीन पहलवान और सचिन सागर आदि सदस्य मौजूद रहे।#jai bharat news