मुरादाबाद ज़िले में बाइक सवार दो बदमाशो ने पेशे से शिक्षक शबाबुल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मुरादाबाद के थाना मंझोला के लाकड़ी फाज़लपुर क्षेत्र की है।छोटे भाई की मौत का बदला लेने के लिए शिवम राघव और आदित्य राघव दो भाईयो ने की शिक्षक की हत्या। आरोपीयों के छोटे भाई ने कुछ महीने पहले आत्महत्या कर ली थी।शाबाबुल पर उनके छोटे भाई प्रिंस को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था। इसका बदला लेने के लिए उन्होंने शाबाबुल की हत्या कर दी।शबाबुल साई विद्या मंदिर स्कूल मे प्रिंसिपल पद पर कार्यरत थे। घटना उस समय की है,जिस समय शबाबुल हसन स्कूल जा रहे थे।ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है। शबाबुल हसन हर रोज की तरह अपने घर से पैदल ही स्कूल के लिए निकले थे।घर से थोड़ी दूर जाते ही उनपर हमला किया गया।पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आए और उन्होंने बिना देरी किए उनपर गोली चला दी।हमलावरों ने उनकी कनपटी पर सीधा गोली मारी पास के लोग उन्हें अस्पताल ले गए।वहाँ डॉक्टर ने उन्हें म्रत घोषित कर दिया। दीनदहाड़े हुई हत्या से इलाके मे सनसनी फेल गयी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के ज़रिये आरोपियों को पकड़ने मे लगी है।आप देख रहे है जय भारत न्यूज़ से शाकिर हुसैन की रिपोर्ट।