उपचुनाव प्रचार में सीएम योगी का सपा के PDA पर जोरदार प्रहार।अंबेडकर नगर की कटहरी सीट पर प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने PDA की नई परिभाषा बताई।
बोले – “सपा के PDA का मतलब है “प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई और अपराधी” एक और सीएम योगी ने अपनी योजनाओं पर चर्चा की। वही दूसरी और सपा पर सीधा निशाना साधा।आप देख रहे है जय भारत न्यूज़ से पॉलिटिक्स रिपोर्टर रितिक गोयल की रिपोर्ट।