कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी इसरार ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश में दूसरी मंजिल से छलांग लगाई।

बाराबंकी कोर्ट में पेशी के लिए आए ज़ैदपुर निवासी 50 वर्षीय एनडीपीएस के आरोपी इसरार ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश में दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इस घटना में इसरार के पैर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
घायल आरोपी को इलाज के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस के अनुसार ज़ैदपुर क्षेत्र के टिकरा मुर्तज़ा गांव का रहने वाला इसरार 10 साल पुराने हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है।2011 के एनडीपीएस एक्ट के एक मुकदमे में शुक्रवार को कोर्ट में पेशी थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे हेड कॉन्स्टेबल सुनील सिंह उसे कचेहरी के लॉकअप से कोर्ट ले जा रहे थे।तभी इसरार हेड कॉन्स्टेबल सुनील सिंह का हाथ झटककर भागने लगा।सुरक्षाकर्मियों ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो इसरार कोर्ट में घुस गया और दूसरी मंज़िल की छत पर चढ़ गया।इस बीच उसने ऊपर से ही नीचे पक्के फर्श पर छलांग लगा दी।घटना के बाद कचेहरी परिसर में अफरा-तफरी मच गई।मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। कैदी के पैर और शरीर पर गंभीर चोट लगने के कारण घायल कैदी को लॉकअप की गाड़ी से ले जाकर ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कैदी की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा रेफर कर दिया।कैदी के भाग कर छत से कूदने की वजह अभी सामने नहीं है नगर कोतवाली इंस्पेक्टर आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।आप देख रहे हे जय भारत न्यूज़ से शाकिर हुसैन की रिपोर्ट।

Related Posts

जय भारत न्यूज़ की तरफ से सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनायें।#news

थाना गजरौला क्षेत्र के गेस्ट हाउस में प्रेमिका को बुलाकर की हत्या।#न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

जय भारत न्यूज़ की तरफ से सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनायें।#news

थाना गजरौला क्षेत्र के गेस्ट हाउस में प्रेमिका को बुलाकर की हत्या।#न्यूज़

अमरोहा मंडी धनौरा थाना क्षेत्र में तेज़ हवाओं ने गरीब के आशियाने पर ढाया कहर।#news

चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश, व्यक्ति 500 मीटर तक घसीटा गया।#न्यूज़

मुरादाबाद में रामगंगा पुल की मरम्मत के लिए कल से उसे बंद किया जा सकता है।#news

सीओ हाईवे द्वारा थाना पाकबड़ा पर महिला सुरक्षा टीम के साथ, महिलाओ के हित में की गई गोष्ठी।