सहारनपुर होटल में बासी बिरयानी को लेकर हुआ विवाद, ग्राहक ओर होटल मालिक में बहस हो गई।ग्राहक को होटल मालिक ओर होटल कर्मचारियों ने लाठी डंडों से पीटा ओर झगड़ा इतना बढ़ गया। कि धारदार हथियार से भी ग्राहक पर हमला किया गया।मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मौके से होटल मालिक समेत 5 लोगों को हिरासत में ले लिया ओर घायल ग्राहक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।थाना नकुड क्षेत्र के कस्बा अंबेहटा का मामला बताया गया है।