प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार रात मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर मची भगदड़ के बाद महाकुंभ मेले के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि महाकुंभ में रात 1 से 2 बजे के बीच हुई, भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई है।इनमें से 25 की पहचान की जा चुकी है और हादसे में 90 लोग घायल हुए है। जिन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ इस दुखदाई घटना को लेकर बहुत आहत हुए और सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर देर रात तक बैठक की और अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए।सीएम योगी ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए अयोध्या, वाराणसी, मिर्जापुर और चित्रकूट प्रशासन को सतर्क और सावधान रहने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा है कि सबकी सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था कि जाए और सीएम ने महाकुंभ में भगदड़ के बाद 5 बड़े बदलाव किए।
1.मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन, सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर लगाया गया प्रतिबंध।
2.विविआईपी पास हुए रद्द, किसी भी विशेष पास के जरिए वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा।
3.रास्ते किए गए वन-वे, श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए एक तरफा मार्ग व्यवस्था लागू।
4.वाहनों की एंट्री पर रोक, प्रयागराज से सटे ज़िलों से आने वाले वाहनों को ज़िले की सीमा पर रोका जाएगा।
5.फरवरी तक सख्त प्रतिबंध, शहर में 4 पहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी और वहीं सीएम ने मृतकों के परिवार वालों को भी 25-25 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया है आप देख रहे है।