नरेंद्र मोदी सरकार ने मंत्रिमंडल का बटवारा किया है।
10 जून की शाम को मोदी 3.0 केबिनेट की पहली बैठक की गई। जिसमे 30 सांसदों को मंत्री,5 सांसदों को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 लोगों को राज्य मंत्री बनाया गया।

किसे मिला कोनसा पद।

एनडीए की सरकार बनने के बाद सभी के मन में यही चल रहा था। की किस मंत्रियों को कोनसा मंत्रालय मिलेगा। यह चिंता आज हमें आपने प्लेटफार्म जय भारत न्यूज़ के माध्यम से दूर कर दी।आपकी क्या राय है इस बारे में हमे जरूर बताएं।धन्यवाद
