मेरठ मे गड़ रोड स्थित होटल हारमनी इन मे देर रात पुलिस नें छापा मारा।जहाँ शहर के बड़े- बड़े लोग और दिल्ली, मुम्बई की लड़किया कसीनो खेलती मिली। पुलिस के पहुँचते ही होटल की लाइट्स बंद कर दी गयी। अंदर पहुँच कर पुलिस नें 100 टेबल पर शहर और अन्य राज्यों के भी कई बड़े लोगो और लड़कियों को कसीनो खेलते देखा।कसीनो से लगभर डेढ़ करोड़ के कॉइन्स बरामद हुए हैं। मोके पर पुलिस नें होटल के मालिक और बीजेपी नेता नविन अरोड़ा समेत 8 लोगो को गिरफ्तार किया।कुछ लोग पुलिस को देख कर फरार हो गए और कुछ लोगो के मोबाइल्स भी बरामद किये गए हैं।पुलिस ने होटल की सीसीटीवी फुटेज भी ज़ब्त कर ली और सभी लोगो की जानकारी निकाली जा रही है।मेरठ के एसएसपी को सूचना मिली थी की शहर के होटल हारमनी मे कसीनो चलाया जा रहा हैं। जिस पर एसएसपी नें महिला सीओ समेत तीन सिओ की टीम गठित की और देर रात छापा मारा।सूचना सही पायी जाने पर होटल मालिक सहित कसीनो खेलनें वाले लोगो को गिरफ्तार किया गया। होटल मालिक और अन्य लोगो को जेल ले जाते समय कुछ कारोबारियों नें हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।आप देख रहे हैं जय भारत न्यूज़ से चीफ रिपोर्टर रईस आलम की रिपोर्ट।
नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने अधिकारियो को सड़को पर दौड़ाया और सड़को को ठीक करने के आदेश दिए।
चन्द्रशेखर आजाद ने अपनी लोकसभा में कीचड़ भरी सड़कों पर अधिकारियों को दौड़ाया।दरअसल उन्हें कुछ गांवों की बदहाली की शिकायत मिली थी।जिसे लेकर ग्रामीण काफी समय से अधिकारियों से बोल…