उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक खबर सामने आयी है। वाराणसी के इस्पेक्टर परमहंस गुप्ता ने 7 नवम्बर की रात वाराणसी के सारनाथ इलाके के रुद्र हाइट्स अपार्टमेंट में जुए पर छापा मारा और 40 लाख रुपए समेटकर लापता हो गए।वीडियो फुटेज मे वे एक अन्य व्यक्ति जिसके हाथ मे बेग है, उसके साथ लिफ्ट से निकलते हुए दिख रहे है। इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया है।कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि इस संबंध में अभी तक किसी ने कोई शिकायत नहीं की है।लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर को देखते हुए डीसीपी को मामले की जांच सौंपी गई है और सारनाथ थाने के थानाध्यक्ष परमहंस गुप्ता को जांच पूरी होने तक पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया गया है।आप देख रहे है जय भारत न्यूज़।