जोया मे सम्भल चौराहे पर होमगार्ड दुवारा वाहन चालको से पैसे लेने का वीडियो वाइरल हो रहा है। काफ़ी समय से सम्भल चौराहे पर वाहन चालको से, होमगार्डो से मिलकर यातायात पुलिस दुवारा अवैध वसूली की जा रही है। जिसकी खबरे लगातार सामने आ रही हैं। इस कारण दो दिनो से चेकिंग भी रोक दी गयी है।सुबह के समय होमगार्ड दुवारा वाहन चालको से पैसे वसूलने का वीडियो सामने आया वहां तैनात होमगार्ड और यातायात पुलिस वहां से गुज़रने वाले सभी वाहनों की एंट्री अपने पास डायरी पर करते हैं।अब देखते हैं की अफसर इन होमगार्डो और यातायात पुलिस पर क्या एक्शन लेते हैं।आप देख रहे हैं जय भारत न्यूज़ से चीफ रेपोर्टर रईस आलम की रिपोर्ट।