प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग दफ़्तर के बाहर यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 और आरओ व एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में प्रतियोगी छात्रों ने किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन।लोक सेवा आयोग दफ़्तर के बाहर हजारों छात्रो ने इखट्टा होकर की खूब नारे बाज़ी और प्रतियोगी छात्रो ने नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का विरोध करते हुए मांग की है।कि एक दिन में और एक शिफ्ट में ही पीसीएस प्री 2024 और आर ओ और ए आर ओ प्री 2023 की परीक्षा कराई जाए।प्रतियोगी छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए,लोक सेवा आयोग दफ़्तर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात थी और आयोग के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस फोर्स लगाई गई थी। पर गुस्साए छात्रों ने बैरिकेडिंग भी तोड़ दी और हाथों में बैनर पोस्टर लिए छात्र ज़ोर शोर से प्रदर्शन कर रहे हैं।विरोध बढ़ता देख पुलिस फोर्स ने छात्रो को खदेड़ा।जिसमे काफ़ी छात्र चोटिल भी हो गए।छात्रों का कहना है,की जब तक उनकी मांग पूरी नही होती।विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।आप देख रहे है जय भारत न्यूज़।