मुरादाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के निधन के बाद दोबारा होगा चुनाव?

सर्वेश सिंह के निधन की जानकारी सामने आते ही राजनीतिक गलियारों से लेकर आमजन तक एक सवाल चर्चा का विषय बन गया है। कुंवर सर्वेश सिंह भाजपा प्रत्याशी थे और मुरादाबाद सीट पर चुनाव भी संपन्न हो चुके हैं। इस संदर्भ में सवाल उठ रहे हैं कि क्या मुरादाबाद सीट पर दोबारा चुनाव कराया जाएगा?

भारतीय जनता पार्टी के मुरादाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार शाम को निधन हो गया। उन्होंने शाम 6:30 बजे दिल्ली AIIMS में 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। कुंवर सर्वेश को बीजेपी की ओर से जब टिकट मिला था, वह तभी से अस्पताल में भर्ती थे। कुंवर सर्वेश कैंसर से पीड़ित थे। इस सीट पर 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत वोटिंग हुई थी। पीएम मोदी ने भी उनके निधन पर दुख जताया और कहा, ‘उनका जाना पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है।’

क्या रद्द होगा चुनाव?
सर्वेश सिंह के निधन की जानकारी सामने आते ही, राजनीतिक गलियारों से लेकर आमजन तक एक सवाल चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, कुंवर सर्वेश सिंह बीजेपी प्रत्याशी थे। मुरादाबाद सीट पर चुनाव भी संपन्न हो चुके हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या मुरादाबाद सीट पर दोबारा चुनाव कराया जाएगा? क्या प्रत्याशी के निधन के कारण शुक्रवार को हुआ चुनाव रद्द कर दिया जाएगा। क्या इस लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने की संभावना बन रही है। आखिर चुनाव बाकी रहते एक प्रत्याशी के निधन के बाद क्या-क्या विकल्प हो सकते हैं।

*कुछ विशेषज्ञ इस मामले में विवादित रहे हैं।*
कुछ लोग मानते हैं कि मुरादाबाद लोकसभा सीट पर हुआ चुनाव रद्द होना चाहिए और उपचुनाव कराए जाने की आवश्यकता है। वे इसे लोगों के डेमोक्रेटिक अधिकारों का मामला मान रहे हैं। विपक्ष में विरोध करने वाले कह रहे हैं कि वोटिंग को रद्द करना सही नहीं होगा और इससे लोगों की जनमत को अनदेखा किया जा रहा है। दूसरी ओर, कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि चुनाव को रद्द करना उचित नहीं होगा और यह बहुत जल्दी नतीजे पर पहुंचने का मामला है। इस मुद्दे पर निर्णय करने के लिए वे अधिक समय की मांग कर रहे हैं।

  • Related Posts

    नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने अधिकारियो को सड़को पर दौड़ाया और सड़को को ठीक करने के आदेश दिए।

    चन्द्रशेखर आजाद ने अपनी लोकसभा में कीचड़ भरी सड़कों पर अधिकारियों को दौड़ाया।दरअसल उन्हें कुछ गांवों की बदहाली की शिकायत मिली थी।जिसे लेकर ग्रामीण काफी समय से अधिकारियों से बोल…

    अमरोहा ज़िले मे पति ने अपनी पत्नी को बेरेहमी से पीता और उसके ज़ेवर व नकदी छीन ली।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    जय भारत न्यूज़ की तरफ से सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनायें।#news

    थाना गजरौला क्षेत्र के गेस्ट हाउस में प्रेमिका को बुलाकर की हत्या।#न्यूज़

    अमरोहा मंडी धनौरा थाना क्षेत्र में तेज़ हवाओं ने गरीब के आशियाने पर ढाया कहर।#news

    चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश, व्यक्ति 500 मीटर तक घसीटा गया।#न्यूज़

    मुरादाबाद में रामगंगा पुल की मरम्मत के लिए कल से उसे बंद किया जा सकता है।#news

    सीओ हाईवे द्वारा थाना पाकबड़ा पर महिला सुरक्षा टीम के साथ, महिलाओ के हित में की गई गोष्ठी।