
दिनेश कार्तिक का कहना है कि वह वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कार्तिक के अनुसार भारत के लिए इस विश्व कप में खेलना उनके लिए सबसे बड़ी बात होगी। विकेटकीपर बल्लेबाज का बल्ला आईपीएल 2024 में अब तक जमकर बोला है। 7 मैचों में कार्तिक 226 रन ठोक चुके हैं। खेल के डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बल्ले से खूब महफिल लूट रहे हैं। 7 मैचों के अंदर ही कार्तिक ने बतौर फिनिशर अपनी बैटिंग से हर किसी को दीवाना बना दिया है। कार्तिक को वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम में चुने जाने की मांग उठ रही है। कैरेबियाई सरजमीं पर ‘विस्फोट’ करने के लिए कार्तिक भी पूरी तरह से तैयार हैं। 2024 में दिनेश कार्तिक का बल्ला खूब तबाही मचा रहा है। इस सीजन खेले 7 मैचों में कार्तिक 205.45 के स्ट्राइक रेट से धमाल मचा रहे हैं। आरसीबी की ओर से खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ने इन सात मैचों में 226 रन ठोक डाले हैं। कार्तिक इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अब तक 2 अर्धशतक जमा चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कार्तिक ने 35 गेंदों पर
83 रन की तूफानी पारी खेली थी।