तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर मे पटाखे की दुकान पर लगी भीषण आग। ये घटना हनुमान टेकड़ी इलाके मे पारस फायर वर्क नाम की एक पटाखे की दुकान मे लगी है।धीरे धीरे आग ने इतना धयानक रुप ले लिए की दुकान से आग की ऊँची ऊँची लपते उठने लगी।लोगो मे अफरा तफरी मच गई दहशत का माहौल बन गया।आग इतनी फेल गयी की पूरी दुकान जल गयी और पास की दुकान भी चपेट आग की चपेट मे आ गई।इतने मे पुलिस और फायर बिर्गेड की गाड़ी को स्थानीय लोगो ने बुला लिया।बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना मे 8 वाहन जल गए और एक महिला समेत 3 लोग घायल हो गए। ये दुकान अवैध बताई जय रही है।फिलहाल घटना की कार्यवाही की जय रही है। आप देख रहे हैं जय भारत न्यूज़