
“यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के मुख्यालय से इन दोनों कक्षाओं के परिणाम (UP Board 10th, 12th Result) घोषित किए गए हैं। बांदा की निवासी छात्रा सुरभि सविता ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96.4% अंक प्राप्त करके जिला में टॉप किया है। यह उन्होंने साबित किया है कि बेटियाँ किसी भी मामले में कमजोर नहीं होतीं। उन्होंने अपनी मेहनत से माता-पिता के सपनों को साकार किया है। यही कारण है कि आज यूपी बोर्ड के रिजल्ट में बेटियों ने उच्चतम अंक हासिल किए हैं। सुरभि सविता ने बताया कि उन्होंने टीचरों के शिक्षण के अलावा कुछ यूट्यूब वीडियोज़ से भी अध्ययन किया।”
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.